PGCIL Trainee Recruitment 2024 Notification Out Apply Online for 73 Vacancies at powergrid.in

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

PGCIL Trainee Recruitment 2024 Notification Out Apply Online for 73 Vacancies at powergrid.in: पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) UGC NET दिसंबर 2024 के माध्यम से पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक प्रबंधन, मानव संसाधन और पीआर विषयों में अधिकारी ट्रेनी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर रहा है। PGCIL Officer Trainee Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवार 4 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 73 रिक्तियों को भरना है जिसमे पर्यावरण प्रबंधन के लिए 14, सामाजिक प्रबंधन के लिए 15, मानव संसाधन के लिए 35 और पीआर के लिए 7 पद शामिल है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ये सुनिश्चित कर ले कि वे PGCIL Recruitment Eligibility Criteria को पूरा करते है। संबंधित पेपर जैसे कि मानव संसाधन (पेपर कोड 55), पर्यावरण विज्ञान (कोड 89), सामाजिक कार्य (कोड 10), और जनसंचार और पत्रकारिता (कोड 63) में वैध UGC NET दिसंबर 2024 स्कोर आवश्यक है। PGCIL Recruitment Selection Process में UGC NET स्कोर, दस्तावेज़ सत्यापन, व्यवहार मूल्यांकन, ग्रुप डिस्कशन , इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल है। जो उम्मीदवार PGCIL Recruitment 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हे यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना चाहिए, इसमें भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी शामिल है।

Powergrid Trainee Vacancy 2024 Overview

RecruitmentPGCIL Recruitment 2024
Recruiting OrganizationPower Grid Corporation of India (PGCIL)
PositionsTrainee
Total Vacancies73
Application Start Date04/12/2024
Application Last Date24/12/2024
Application ModeOnline
CategoryRecruitment
PGCIL Official Websitepowergrid.in

PGCIL Trainee Recruitment 2024 Notification PDF

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने विभिन्न पदो पर भर्ती हेतु PGCIL Recruitment Notification जारी कर दी है। PGCIL Trainee Vacancy Selection Process UGC NET दिसंबर 2024 के अंकों पर आधारित है। आवेदक इस भर्ती के लिए 24 दिसंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते है। PGCIL Recruitment Notification PDF Download Link आप इस आर्टिकल के लिंक सेक्शन में देख सकते है।

Read Also: SBI Clerk Notification 2024 Apply Online for 50 Junior Associates Recruitment at sbi.co.in

PGCIL Trainee Recruitment Educational Qualification

Post NameTotal PostPGCIL Officer Trainee Eligibility
Officer Trainee (Environment Management)14एनवायरमेंटल साइंस में मास्टर डिग्री/ नेचुरल रिसोर्सेस मैनेजमेंट/ एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग.
Officer Trainee (Social Management)15प्रथम श्रेणी अंकों के साथ सोशल वर्क में मास्टर डिग्री। UGC NET दिसंबर 2024 वैलिड स्कोर कार्ड
Officer Trainee (HR) Power Grid3560% अंकों के साथ मानव संसाधन / कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री / डिप्लोमा / एमबीए। UGC NET दिसंबर 2024 वैलिड स्कोर कार्ड
Officer Trainee (HR) CTUIL0260% अंकों के साथ मानव संसाधन / कार्मिक प्रबंधन / औद्योगिक संबंध / सामाजिक कार्य में मास्टर डिग्री / डिप्लोमा / एमबीए। UGC NET दिसंबर 2024 वैलिड स्कोर कार्ड
Officer Trainee (PR)0760% अंकों के साथ मास कम्युनिकेशन / पब्लिक रिलेशन्स / जर्नलिज्म में पीजी डिग्री / डिप्लोमा के साथ बैचलर डिग्री। UGC NET दिसंबर 2024 वैलिड स्कोर कार्ड

PGCIL Trainee Recruitment Age Limit

PGCIL Recruitment Vacancy 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए।

Important Dates

EventDate
Application Start Date04/12/2024
Last Date to Apply Online24/12/2024
Last Date for Fee Payment24/12/2024
Exam DateJanuary / February 2025
Admit Card AvailabilityBefore Exam

Application Fee

CategoryApplication Fee
GeneralRs. 500/-
OBCRs. 500/-
EWSRs. 500/-
SC/ STRs. 00/-

Steps to Apply Online for PGCIL Recruitment 2024

PGCIL Latest Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने चाहिए।

  • सबसे पहले पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं।
  • Recruitment सेक्शन से आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करे।
  • अधिसूचना में दिए गए पात्रता मानदंडों और दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • इसके पश्चात PGCIL Recruitment Online Apply Link पर क्लिक करे।
  • आवेदन पत्र में शैक्षणिक जानकारी, व्यक्तिगत जानकारी और एड्रेस सही व सटीकता से दर्ज करे।
  • मांगे जा रहे सभी जरूरी दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपीज को निश्चित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करे।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार रेगसिट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवेज के जरिए आवेदन शुल्क जमा करे।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने से पहले डबल चेक करके सुनिश्चित करे कि आपके द्वारा दो गई सभी जानकारी सही है।
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर दे।

Read Also: South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2024 Notification Out for 1785 Vacancies at rrcser.co.in

PGCIL Recruitment Notification PDF 2024 LinkDownload
PGCIL Recruitment Online Apply LinkClick Here
Official Websitepowergrid.in
HomepageVisit

PGCIL Recruitment Selection Process

PGCIL ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित चरणों के माध्यम से किया जाएगा।

  • UGC NET December 2024 Marks
  • Document Verification
  • Behavioral Assessment
  • Group Discussion
  • Personal Interview
  • Pre Employment Medical Examination

FAQs

PGCIL Recruitment 2024 के तहत कितने पदो पर भर्ती की जाएगी।

इस भर्ती अभियान के तहत 73 ट्रेनी पदों पर उम्मीदवारों की रिक्रूटमेंट की जाएगी।

PGCIL Trainee के लिए चयन प्रक्रिया क्या है ?

PGCIL Trainee पदो के लिए उम्मीदवारों का चयन लेटेस्ट यूजीसी नेट एग्जाम, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, बिहेवियरल असेसमेंट, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल एग्जाम के जरिए किया जाएगा।

PGCIL Trainee की सैलरी कितनी होती है ?

PGCIL मे ट्रेनी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25 रुपए से 1,17,500 रुपए तक की सैलरी प्रदान की जाती है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment