CWC MT Recruitment 2024:सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन में 179 पदों पर निकली भर्ती

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

CWC MT Recruitment Notification 2024: सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन (CWC) ने 14 दिसंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर CWC Recruitment 2024 Notification जारी कर दी है, जिसमें भारत भर में विभिन्न पदों के लिए कुल 179 रिक्तियों की घोषणा की गई है। इन पदों में प्रबंधन प्रशिक्षु (सामान्य और तकनीकी), लेखाकार, अधीक्षक और जूनियर तकनीकी सहायक जैसे पद शामिल हैं। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य देश भर में CWC के संचालन में इन भूमिकाओं को भरना है, जो वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स प्रबंधन में करियर बनाने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

CWC Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 को शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cewacor.nic.in के माध्यम से आवेदन किया जा सकता हैं। जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जनवरी 2025 है। इच्छुक आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना ध्यानपूर्वक पढ़ ले और सुनिश्चित कर ले कि आप CWC Recruitment Eligibility Criteria को पूरा करते हो।

CWC Vacancy 2024 Overview

RecruitmentCWC Vacancy 2024
Recruiting AuthorityCentral Warehousing Corporation
PostsManagement Trainee, Junior Technical Assistants and Accountant, Superintendent
Total Vacancies179
Application Start Date14/12/2024
Application Last Date12/01/2024
ModeOnline
CategoryRecruitment
Official Websitewww.cewacor.nic.in

CWC Recruitment Notification PDF 2024

CWC Recruitment 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है, इसका advt no. CWC/1- Manpower/DR/Rectt/2024/01. Recruiting Authority CWC ने 14 दिसंबर 2024 को इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया था। इस अधिसूचना में CWC भर्ती से संबंधित सभी डिटेल्स शामिल है, जैसे CWC Recruitment Educational Qualification, Age limit, Salary, Application Process, Fee, Selection Process आदि। जो भी उम्मीदवार सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन में काम करना चाहते है उन्हे आवेदन से पहले अधिसूचना में दिए गए दिशा निर्देशों को पढ़ लेना चाहिए ताकि आवेदन के वक्त कोई प्रोब्लम न हो।

यह भी पढ़े: चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियन बने D Gukesh की जाति को लेकर विवाद क्यों

CWC MT Recruitment Educational Qualification

CWC भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लियें जरूरी है कि उम्मीदवार नीचे दिए गए शैक्षणिक योग्यताओं और आयु सीमा को पूरा करे।

Post NameEducational Qualification Age Limit (as on 12/01/2025)
Management Trainee (General)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों से पर्सनल मैनेजमेंट, मानव संसाधन, औद्योगिक संबंध, मार्केटिंग मैनेजमेंट या सप्लाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री (एमबीए)।28 वर्ष
Management Trainee (Technical)कृषि में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, जिसमें एंटोमोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी या बायोकेमिस्ट्री, या बायोकेमिस्ट्री या जोलॉजी में प्रथम श्रेणी पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री।28 वर्ष
Accountantबी.कॉम, बी.ए. (कॉमर्स), चार्टर्ड अकाउंटेंट, कोस्ट एंड वर्क्स अकाउंटेंट्स या भारतीय लेखा और लेखा विभाग के एसएएस अकाउंटेंट्स।30 वर्ष
Superintendent (G)किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से।30 वर्ष
Junior Technical Assistantकृषि में डिग्री या जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान या बायोकेमिस्ट्री में से कोई एक विषय के साथ डिग्री।28 वर्ष
Superintendent (G)- SRD (NE)किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से।30 वर्ष
Junior Technical Assistant SRD (NE)कृषि में डिग्री या जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान या बायोकेमिस्ट्री में से कोई एक विषय के साथ डिग्री।28 वर्ष
Junior Technical Assistant- SRD (UT of Ladakh)कृषि में डिग्री या जीवविज्ञान, रसायन विज्ञान या बायोकेमिस्ट्री में से कोई एक विषय के साथ डिग्री।28 वर्ष

CWC MT Recruitment Application Fee

उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करने के लिए उनकी श्रेणी के अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना जरूरी हैं। कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क नीचे तालिका में दिया गया है।

Category of CandidateApplication FeeIntimation ChargesTotal
Unserved / EWS and OBC (Male)Rs. 850Rs. 500Rs. 1350
SC, ST, PWD, Ex-Serviceman, and Women candidateNilRs. 500Rs. 500

CWC Recruitment 2024 Selection Process

CWC MT Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन विभिन्न चरणों के माध्यम से किया जाएगा। पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी, फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इसके पश्चात इंटरव्यू. पदानुसार चयन प्रक्रिया इस प्रकार है.

यह भी पढ़े: गुकेश समेत 17 ग्रांडमास्टर्स निकले है इस स्कूल से, कहते है चेस फैक्ट्री

पद का नामचयन प्रक्रिया
मैनेजमेंट ट्रेनीऑनलाइन टेस्ट + दस्तावेज़ सत्यापन
अकाउंटेंटऑनलाइन टेस्ट + दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंटऑनलाइन टेस्ट + दस्तावेज़ सत्यापन
सुपरिंटेंडेंट (जनरल)- एसआरडी (पूर्वोत्तर)ऑनलाइन टेस्ट + दस्तावेज़ सत्यापन और इंटरव्यू
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- एसआरडी (पूर्वोत्तर)ऑनलाइन टेस्ट + दस्तावेज़ सत्यापन
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट- एसआरडी (लद्दाख)ऑनलाइन टेस्ट + दस्तावेज़ सत्यापन

CWC Recruitment 2024 के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने हेतु निम्नलिखित चरणों का पालन करे.
  • सबसे पहले CWC की आधिकारिक वेबसाइट अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन में ओपन करे।
  • इसके पश्चात Recruitment या Career सेक्शन में जाकर CWC notification डाउनलोड करे।
  • अधिसूचना में दी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े।
  • Apply Online पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म में जरूरी जानकारियां दर्ज करे, जैसे आपका नाम, पता, शैक्षणिक जानकारी आदि।
  • इसके पश्चात अपलोड डॉक्यूमेंट्स पर क्लिक करके अपने स्कैनड डॉक्यूमेंट्स निश्चित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करे।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करे।
  • CWC Recruitment Application Form सबमिट करने से पहले रिव्यू करे और सबमिट कर दे।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आप फॉर्म सेव भी कर सकते है।

Important Links

CWC Recruitment Notification PDF 2024 LinkDownload
CWC Recruitment Online Apply LinkClick Here
CWC Official Websitehttps://cewacor.nic.in/
HomepageVisit

FAQs

CWC Vacancy 2024 के लिए आवेदन कैसे करे ?

CWC भर्ती 2024 के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 12 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CWC Recruitment Selection Process क्या है ?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

CWC Recruitment 2024 के लिए कुल कितनी रिक्तियां जारी हुई है ?

सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन ने कुल 179 पदो पर रिक्तियां जारी की है।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

Leave a Comment