चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियन बने D Gukesh की जाति को लेकर विवाद क्यों

अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

D Gukesh की जाति: 12 वर्ष के उम्र में ग्रैंडमास्टर बने D Gukesh ने कहा था, में Youngest World Chess Champion बनना चाहता हूं। आखिर आज उनका सपना पूरा हुआ 18 वर्ष की उम्र में डी गुकेष सबसे कम उम्र के यंगेस्ट चेस चैंपियन बन चुके है। गूगल द्वारा प्रदर्शित वर्ल्ड चेस चैंपियन 2024 का आखिरी मुकाबला गुरुवार को सिंगापुर में खेला गया।

जहां चौदहवे मुकाबले में वे चीन के ding liren को हराकर दुनिया के youngest chess champion बने। काले मोहरों से खेलते हुए गुकेश ने डिंग लिरेन को पराजित किया था। एक और जहां भारतीय शतरंज प्रेमी इस मौके का जश्न मना रहे है, वहीं सोशल मीडिया पर डी गुकेश की जाति (D Gukesh Caste) को लेकर यूजर्स के बीच बहस हो रही है। आखिर क्या है इस बहस की वजह और डी गुकेश किस जाति के है आइए विस्तार से जानते है।

चीन के डिंग लिरेन को हराकर बने वर्ल्ड चेस चैंपियन

भारत के चेस स्टार डी गुकेश शतरंज की दुनिया के नए चेस चैंपियन बन चुके है। यह खिताब उन्होंने चीन के वर्ल्ड चेस चैंपियन रह चुके डिंग लिरेन को पराजित करके हासिल किया है। सिंगापुर में हो रहे विश्व शतरंज खिताब में 12 दिसंबर गुरुवार को डोम्मराजू गुकेश ने 14वे और आखिरी मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन लिरेन को पराजित किया। लिरेन की छोटी सी गलती का लाभ उठाकर गुकेश 18 वर्ष की उम्र में 18वे चैंपियन बन गए।

यह भी पढ़े: गुकेश समेत 17 ग्रांडमास्टर्स निकले है इस स्कूल से, कहते है चेस फैक्ट्री

D Gukesh की जाति को लेकर यूजर्स में बहस

गुरुवार को Dommaraju Gukesh ने तब इतिहास रच दिया जब उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन चाइनीज डिंग लीरेन को विश्व शतरंज चैंपियनशिप के आखिरी मुकाबले में शिकस्त दी। इस मौके पर कभी वो खुश होते, कभी इमोशनल होकर रोने लगते। इस मौके पर जहां वे अपना माता पिता, कोच और प्रशंसकों का धन्यवाद कर रहे थे। वहीं एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उनके प्रशंसक गुकेश की जाति को लेकर बहस करने लगे। कुछ लोग गुकेश को क्षत्रिय बता रहे है, कुछ ब्राह्मण तो कुछ ओबीसी।

यह भी पढ़े: ADAS के साथ इंडिया में Toyota Camry Launch, 9 एयरबैग की सेफ्टी और कमाल के फीचर्स

D Gukesh की जाति क्या है (D Gukesh Caste)

गुकेश की जाति क्या है ? जब हमने इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश करी तो हमे एक वेबसाइट पर इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। उस वेबसाइट के मुताबिक वर्ल्ड चेस चैंपियन बने गुकेश ब्राह्मण जाति से ताल्लुक रखते है। तमिल और तेलगु भाषी प्रशंसकों में भी बहस छिड़ी है कि गुकेश तमिल है या तेलगु। एक्स पर यह बहस और बढ़ गई जब आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गुकेश को तेलगु बॉय कहते हुए बधाई दी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी गुकेश को शुभकामनाएं

International Chess Federation के ट्वीट को quote करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गुकेश को इस शानदार जीत के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा

“ऐतिहासिक एवं अनुकरणीय! गुकेश डी को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई। यह उनकी अद्वितीय प्रतिभा, कड़ी मेहनत और अटूट संकल्प का परिणाम है। उनकी जीत ने न केवल शतरंज के इतिहास में उनका नाम दर्ज कराया है, बल्कि लाखों युवाओं को बड़े सपने देखने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। @dgukesh

PM Modi

गुकेश का मतलब क्या है (Gukesh Meaning)

प्रशांशको द्वारा एक सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि गुकेश नाम का अर्थ क्या है। गुकेश का पूरा नाम है डोम्मराजु गुलेश. डोम्मराजू तो उनका पारिवारिक नाम है। बात करते है गुकेश की, गुकेश दो शब्दो से मिलकर बना है गु + केश। संस्कृत में गु का मतलब अंधकार होता है और केश मतलब बाल. मतलब गुकेश का अर्थ हुआ काले बालों वाला. हालांकि उनका मां ने चेस बेस इंडिया के साथ बात करते हुए बताया गुकेश का अर्थ है ब्रह्मांड विजेता। विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतने के बाद गुकेश के नाम का अर्थ सच साबित हो गया है वे अब सच में ब्रह्मांड के विजेता है। Additional Information

FAQs

गुकेश की जाति क्या है?

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के अनुसार गुकेश ब्राह्मण जाति के है, हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते।

वर्ल्ड चेस चैंपियन को कितनी प्राइस मनी मिलती है?

एक विश्व शतरंज चैंपियन को 11.45 करोड़ रुपए की इनाम राशि दी जाती है।

who won chess championship 2024

डी. गुकेश ने चीनी गत चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप में जीत हासिल की।


अपने दोस्तों के साथ शेयर करें

2 thoughts on “चीन के डिंग लिरेन को हराकर वर्ल्ड चेस चैंपियन बने D Gukesh की जाति को लेकर विवाद क्यों”

  1. Gukesh rajput (kshtriya) hai.. raju title ka matlab v bata do agr Gukesh ka bta diye to.. Gukesh name hai or dommaraju title.. post sahi kar lo apna.. dommaraju ka matalab hi sashak hai jo kshtriya se belong krta hai…

    Reply
  2. Dommaraju is a family name from Andhra Pradesh that is associated with the Kshatriya caste, also known as the “Rajulu” caste. The term “Raju” is a Telugu variant of the Sanskrit word “Raja”, which means “monarch” or “princely ruler”.😂😂 Rajput hai beta..😂

    Reply

Leave a Comment